जैसलमेर : संतृप्ति एवं वित्तीय साक्षरता के लिए जन सुरक्षा कैम्प का हुआ आयोजन

ram

जैसलमेर। सुभाष नगर, बोहा एवं फलेड़ी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा योजनाओं के लिए संतृप्ति एवं वित्तीय साक्षरता के लिए जन सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कमल सिंह खींची प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जैसलमेर ने निरीक्षण किया।
शिविर के मौके पर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम सरपंच, बैंकों के शाखा प्रबंधकों सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कैम्प में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना, पीएमजेडीवाय खातों में री-केवायसी, नॉमिनेशन तथा बढ़ते साइबर फ्राड के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा गया।
इस कैम्प का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करना था। इस कैम्प के आयोजन से ग्रामीणों को अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही अग्रणी जिला बैंक अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार मंगलवार 19 अगस्त को ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी ग्राम पंचायत (भणियाणा ब्लॉक) भारतीय स्टेट बैंक, फलसूण्ड एवं आरजीबी भीखोडाई में विभिन्न बैंकों द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में देवा ग्राम पंचायत (मोहनगढ ब्लॉक), एसबीआई नेहडाई, आरजीबी जैसलमेर एवं जैसलमेर शहर की सभी बैंकों में से एक शाखा फूलिया – ग्राम पंचायत (सम ब्लॉक) आरजीबी सत्तों में शिविर आयोजित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *