जैसलमेर । आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. ताम्बलराम जुईया ने बताया कि जैसलमेर जिले में 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियॉं जिले भर में जोर शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास स्थलों पर प्रोटोकोल पूर्वाभ्यास भी करवाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरु पार्क में डॉ. रवि प्रकाश शर्मा व डॉ. चारुलता द्वारा योग प्रशिक्षकों को कुशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही डॉ. हेमतोष पुरेहित, डॉं. लक्ष्मणसिंह, डॉ. कविता मीणा, डॉ. रामबाबू, डॉं. तगू, डॉ. छोटी कुमारी, डॉ. रविन्द्रसिंह यादव, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. सुनील विश्नोई एवं डॉ. बजरंग को जिले भर में विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इन प्रमुख स्थलों पर होंगे योग कार्यक्रम
उपनिदेशक डॉ. ताम्बलराम जुईया ने बताया कि 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिले में खुहड़ी सैन्ड्यून्श पर राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जैसलमेर के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे- सम सैण्डन्यून्श, सोनार किला, गड़सीसर लेक, बड़ाबाग, सालमसागर तालाब पोकरण एवं मेला चौक रामदेवरा में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में युवा, महिला, आमजन सहित अधिकारी-कर्मचारी शिरकत करेंगें।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालयों, विद्यालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।



