जैसलमेर/जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को जैसलमेर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को संवेदनशीलता से उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत, जलदाय, चिकित्सा, समाज कल्याण, शिक्षा, उद्योग, राजस्व, गृह, खनन, कृषि, सहित विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, संम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक कलक्टर रोहित वर्मा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में परिवादी उपस्थित रहे।

जैसलमेर/जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
ram


