जैसलमेर : जिला कलक्टर ने किया भणियाणा क्षेत्र के जल भराव स्थलों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सोमवार को उपखंड भणियाणा क्षेत्र के भीम तालाब एवं ग्राम पंचायत रातड़िया के रतिया नाडा में हाल ही हुई भारी वर्षा के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति का स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी एवं मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल निकासी के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए, साथ ही, यदि आवश्यकता हो तो मशीनरी, पम्प सेट एवं श्रमिकों की सहायता से पानी की निकासी शीघ्र करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में आमजन को तत्काल राहत पहुंचाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी भणियाणा महेश चंद्र मान, तहसीलदार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायत प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *