जैसलमेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज शुक्रवार को जैसलमेर आयेंगे। निर्धारित यात्रा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री शर्मा सायं 6:30 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जैसलमेर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 7:30 बजे गड़सीसर तालाब पहुंच कर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले के प्राचीन पवित्र गड़सीसर सरोवर की पूजा एवं आरती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा रात्रि 8 बजे गड़सीसर तालाब से प्रस्थान कर सर्किट हाऊस जैसलमेर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री शर्मा 21 जून, शनिवार को प्रात: 5:45 बजे सर्किट हाऊस जैसलमेर से प्रस्थान कर हैलीपेड पुलिस लाईन पहुंचेंगे एवं हैलीपेड पुलिस लाईन से रवाना हो कर खुहड़ी सैण्ड्यून्श हैलीपेड पहुंचेंगे। खुहड़ी सैण्ड्यून्श हैलीपेड से मुख्यमंत्री प्रात: 6:15 बजे से 7:50 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खुहड़ी सैण्ड्यून्श धोबा, जैसलमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग करेंगे। कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री शर्मा इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर प्रात: 8 बजे हैलीपेड खुहड़ी सैण्ड्यून्श से जैसलमेर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे एवं जैसलमेर एयरपोर्ट से प्रात: 8:20 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
जैसलमेर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज शुक्रवार को जैसलमेर आयेंगे
ram


