जयपुर: वज्र रन के लिए यूथ ने किया वॉर्म अप 14 दिसम्बर को होने वाली दौड़ “वज्र रन 2025” का प्रोमो रन सम्पन्न, रन के साथ हुई कई फन एक्टिविटीज

ram

जयपुर। ग्रीनर टुमारो और रन फॉर मार्टियर्स थीम पर पिंकसिटी में होने जा रही “वज्र रन 2025” का प्रोमो रन रविवार को जवाहर सर्किल पर आयोजित किया गया। अल सुबह हुए इस कार्यक्रम में यंगस्टर्स ने विभिन्न स्टेप्स में दौड़ लगाने के साथ ही कई प्रकार की फन एक्टिविटीज में हिस्सा लिया। मीटियर ग्रुप और इन्फ्रूट इवेंट्स की ओर से 14 दिसंबर को होने जा रही वज्र रन के इस प्रोमो इवेंट में ऑर्गेनाइजिंग टीम से फाउंडर प्रवीण बजाज, रक्षन बजाज के अलावा जोश रन क्लब के श्रेष्ठ भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, पार्थ जंगम और अक्षिता भारद्वाज का सहयोग रहा। वज्र रन के आयोजक प्रवीण बजाज ने बताया कि इस दौरान ग्रीनर टुमारो थीम पर प्रत्येक धावक पौधरोपण करेगा, वहीं भारतीय सेना के शहीदों के परिवारों को भी संपूर्ण आय की 10 प्रतिशत सहयोग राशि भेंट की जाएगी। वज्र रन 2025 के बारे में टीम लीडर जयश्री पेरिवाल स्कूल के 11वीं कक्षा के स्टूडेंट रक्षन बजाज ने बताया कि 14 दिसंबर को नेवटा डैम स्थित आरआरपीसी डेरा अश्व कैम्पस में होने वाली इस अनूठी दौड़ में चार कैटेगरीज में धावक दौड़ेंगे। 4 किमी वेटरन श्रेणी की शौर्य पथ में 1, 2 और 3 किमी पर नॉर्मल रन के अलावा रनर्स 4 किमी जिग जैग ट्रैक पर दौड़ेंगे। 4 किमी की अग्नि पथ दौड़ में 1 किमी पर 50 मीटर लांजेस, 2 किमी पर 10 बॉक्स जंप, 3 किमी पर 25 मीटर प्लैंक वॉक होगी। 7 किमी की वायु पथ श्रेणी में 2 किमी पर 50 मीटर लांजेस, 4 किमी पर 10 बॉक्स जंप, 6 किमी पर 25 मीटर प्लैंक वॉक होगी। इसी प्रकार 10 किमी की रुद्र पथ में 3 किमी पर 50 मीटर लांजेस, 6 किमी पर 10 बॉक्स जंप, 9 किमी पर 25 मीटर प्लैंक वॉक होगी। वज्र रन के विजेताओं के लिए कुल 10 लाख रुपए की प्राइस मनी रखी गई है, जिसमें हर केटेगरी में प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय विजेता को 15 हजार और थर्ड पोजिशन पर आने वाले विनर्स को 11 हजार के कैश प्राइज दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *