जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, पतंजलि किसान सेवा समिति उत्थान सेवा संस्थान जयपुर की ओर से आज सुबह शंकर विहार कॉलोनी स्थित मां भगवती पार्क में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया। शिविर के साथ-साथ, गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से इस पावन अवसर पर एक विशेष यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
एक ओर जहाँ प्रतिभागी योग के माध्यम से अपने शरीर और मन को शुद्ध कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पवित्र यज्ञ अग्नि में आहुतियां अर्पित की जा रही थीं, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गया। मां भगवती नवदुर्गा पार्क में प्रतिष्ठित दुर्गा की नौ प्रतिमाओं के समक्ष लगातार दो घंटे तक आहुतियां अर्पित की गईं, जिससे ‘जीवन को योगमय और यज्ञमय बनाने’ का दिव्य संदेश प्रसारित हुआ। यज्ञ और योग सत्र के समापन के बाद, योग को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर योग के प्रचार-प्रसार में लगे अनेक योग निष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समुदाय में योग के महत्व को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले जयपुर में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता को दर्शाता है, और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।



