प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं में आमजन के राहत कार्यों की सराहना की:— मदन राठौड़
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 125वीं कड़ी का लाइव प्रसारण श्रवण किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और आमजन ने मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में आई प्राकृतिक आपदाओं—विशेषकर बाढ़ और भूस्खलन की त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में तकनीक और मानवता ने मिलकर राहत कार्यों को गति दी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में हुए दो ऐतिहासिक आयोजनों—पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच और डल झील पर आयोजित खेलो इंडिया वाटर स्पॉर्ट्स फेस्टिवल का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने ओडिशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली से संवाद कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की।प्रधानमंत्री ने UPSC में अंतिम सूची तक न पहुंच पाने वाले योग्य अभ्यर्थियों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल के शुभारंभ की जानकारी दी, जिससे अब निजी क्षेत्र में भी इन होनहार युवाओं को अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने सूरत के जितेंद्र सिंह राठौड़ जैसे आम नागरिकों द्वारा शहीदों की याद में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उन्हें देशभक्ति की जीवंत मिसाल बताया। बिहार की “सोलर दीदी” के रूप में प्रसिद्ध देवकी जी की कहानी भी साझा की, जिनकी पहल से गांव में सिंचाई और कृषि में बड़ा बदलाव आया। आगामी 15 सितंबर को ‘इंजीनियर्स डे’ और 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री ने सभी इंजीनियरों और कारीगरों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के ऑडियो क्लिप का ज़िक्र करते हुए हैदराबाद मुक्ति दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि साझा की और भारतीय सेना के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और रामायण की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने इटली, कनाडा और रूस में हुए आयोजनों की चर्चा की, जहां रामायण पर आधारित कार्यक्रमों और प्रदर्शनी ने भारतीय मूल्यों को वैश्विक मंच दिया। प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को दोहराते हुए सभी नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी,सांसद मंजू शर्मा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम
ram