जयपुर। राज्य में खनिजों के तुलाई कांटों के ऑटोमेशन और मिनरल व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम के ऑनलाईन रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस दिंसबंर के दूसरे पखवाड़े से काम करना आरंभ कर देंगे। खान विभाग के प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने बताया है कि विभाग के रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस का कार्य अंतिम चरण मंे है। पहले चरण में सीमेंट कंपनियों, लौह अयस्क,तांबा, सीसा-जस्ता जैसे सेक्टर में बड़े लीजधारकों को इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इससे माइनिंग सेक्टर में सरलीकृत पारदर्शी पेपरलेस ऑनलाईन व्यवस्था शुरु होगी। नई व्यवस्था प्रदेश के खान लीजधारकों और राज्य सरकार दोनों के लिए ही लाभकारी होगी। इससे राजस्व छीजत पर कारगर रोक लग सकेगी। प्रमुख सचिव, माइंस टी. रविकान्त ने आरएफआईडी व्यवस्था को लेकर निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा, विभाग व सूचना प्रोद्यौगिकी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इस व्यवस्था की तैयारियों और लागू करने की विस्तार से टाइमलाइन तय की। उन्होंने कहा कि वे -ब्रिज पर खनिजों की पारदर्शी व सही तुलाई व्यवस्था होने से खनिजों के ओवरलोडिंग परिवहन आदि शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा, वहीं, मिनरल परिवहन करने वाले वाहन में व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम होने से खनिजों के आवागमन की सही ट्रेकिंग संभव हो सकेगी।
रविकान्त ने सिंगल सॉफ्टवेयर को अंतिम रुप देने और तुलाई केन्द्रों और मिनरल परिवहन वाहनों में वीटीएस सिस्टम के इंस्टॉलेशन, माइंस लीजधारकों द्वारा आवश्यक तैयारियां करने, दो चरणों में ओरियंटेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग सहित पूर्व तैयारियों की टाइमलाईन जारी की है। विभाग द्वारा इस सॉफ्टवेयर के लिए आवश्यक स्पेसिफिकेशन जारी करने के साथ ही वे-ब्रिजों के ऑटोमेशन आदि की एसओपी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। 6 और 7 नवंबर को दो चरणों में पांच दलों का ओरियंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए देश में उपलब्ध वितरकों की सुझावात्मक सूची भी जारी की जाएगी। नवंबर के अंत में सॉफ्टवेयर और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम की टेस्टिंग आरंभ करना प्रस्तावित है। खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि निर्धारित टाइमलाईन के अनुसार विभाग ने आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी है। सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन और तुलाई यंत्रों पर डिवाइस लगने से पारर्शिता के साथ ही खनिज परिवहन वाहन की ऑनलाईन ट्रेकिंग भी संभव हो सकेगी। अतिरिक्त निदेशक, डीएमजीओएमएस मती शीतल अग्रवाल ने सॉफ्टवेयर व अन्य तैयारी प्रगति से विस्तार से अवगत करवाया। बैठक में संयुक्त सचिव खान अरविन्द सारस्वत, अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर, एसएमई एनएस शक्तावत, प्रताप मीणा, ओएसडी कृष्ण शर्मा, एसजी एरियल सर्वे सुनील वर्मा और आईटी टीम सदस्यों ने हिस्सा लिया।

जयपुर: खनन क्षेत्र में वे-ब्रिज ऑटोमेशन और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम दिसंबर के दूसरे पखवाड़े तक-प्रमुख शासन सचिव, खान विभाग -पहले चरण में बड़े लीजधारकों को जोड़ा जाएगा -एसओपी, ओरियंटेशन, डिवाइस के ट्रायल व लॉंच की टाइमलाईन जारी
ram


