जयपुर: वन्दे मातरम्@150-जैसलमेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत -वन्दे मातरम् हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक – श्री गजेंद्र सिंह खींवसर -राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” से गुंजायमान हुई मरुस्थल की स्वर्ण धरा

ram

जयपुर। मरुस्थल की स्वर्ण धरा जैसलमेर शनिवार को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी दिखाई दी। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित “वन्दे मातरम्@150” जिला स्तरीय कार्यक्रम ने पूरे शहर को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि वन्दे मातरम् हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” के सामूहिक गान से हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक एक स्वर में जब राष्ट्रगीत गा रहे थे, तब धोरों की यह धरती देशभक्ति की अद्भुत ऊर्जा से गूंज उठी। चारों ओर भारत माता के जयघोष के साथ वातावरण में एक नई चेतना का संचार हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री खींवसर ने बाइक रैली का नेतृत्व किया एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने गड़ीसर चौराहा से बाइक रैली एवं प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई हनुमान चौराहा तक पहुंची। रैली में शामिल युवाओं, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम्” एवं “जय जवान – जय किसान” के नारे लगाते हुए देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया। श्री खींवसर शहीद स्मारक पहुंचे एवं शहीदों को श्रृद्धा सहित नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन हमें उन अमर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। राष्ट्रगीत “ वन्दे मातरम्,” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता एवं गौरव का प्रतीक है। इसकी प्रत्येक पंक्ति हमें देश के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश नए भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना ओर मजबूत होगी। कार्यक्रम में बीएसएफ, पुलिस एवं होमगार्ड जवान, युवा खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनएसएस व एनसीसी के कैडेट, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *