जयपुर। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत जिला स्तरीय कार्यक्रम डीडवाना स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू- जल मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि वन्दे मातरम् हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है । क्रम का शुभारंभ सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गान से हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों,पूर्व सैनिकों एवं नागरिकगणों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर भारत माता व वंदे मातरम् के जयघोष के साथ वातावरण में एक नई चेतना का संचार किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगीत “ वन्दे मातरम्,” केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता एवं गौरव का प्रतीक है। इसकी प्रत्येक पंक्ति हमें देश के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत हमें उन अमर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना ओर मजबूत होगी और आमजन में देशभक्ति और एकता का संचार होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को, शौर्यपदक प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों व वीर नारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि पूर्व सैनिक,एनएसएस व एनसीसी के कैडेट, सामाजिक संगठन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

जयपुर: वन्दे मातरम्@150- डीडवाना-कुचामन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने की शिरकत -कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
ram


