जयपुर: वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने गलताजी में किया श्रमदान मिट्टी और कचरा हुआ साफ तो निखरा जल कुंड

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर संचालित वंदे गंगा जल संरक्षण—जन अभियान के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से गुरूवार को गलताजी मंदिर परिसर में जल संरक्षण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जल स्रोतों की पूजा एवं अर्चना के साथ की गई। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अम्बरीष कुमार के नेतृत्व में विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुकेश मीणा, चंचल वर्मा, नरेश गोयल एवं कार्मिकों ने श्रमदान किया। अलसुबह कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मानव श्रंखला बना कर पूरे जोश के साथ सबसे ऊंचे जल कुंड से मिट्टी और कचरा निकाल कर उसे स्वच्छ बनाया। इससे जल कुंड का रूप निखर आया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत पौधरोपण भी किया गया। पौधरोपण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पर्यावरण-संरक्षण का संकल्प भी लिया।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने गलता जी के निकटवर्ती जल स्रोतों की सफाई की। इस स्वच्छता कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग, एसएमएस एवं आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, विद्यार्थियों, कार्मिकों तथा स्थानीय स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने कहा कि स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन का आधार है। इसी दिशा में जन—जन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान प्रारंभ किया है। इससे हमारे जल स्रोत पुनर्जीवित हो सकेंगे और आमजन में जल संरक्षण को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता पैदा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *