जयपु। जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयाळो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) के तहत शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जयपुर जिले की रामपुरा ग्राम पंचायत फाल्यावास के चारागाह क्षेत्र में वृक्षारोपण/बीजरोपण का कार्य सम्पादित किया गया, जिसके तहत सहजना के 700 पौधे तथा स्थानीय प्रजाति के बीजों का रोपण किया गया।निदेशक ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयाळो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 के दौरान जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विकास हेतु पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर द्वारा एक करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया है। इस अवसर पर जुनैद ने बताया कहा कि एक करोड़ पौधे लगाने के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित किए हैं। इनमें प्रत्येक कार्मिक के माध्यम से 450 पौधारोपण का लक्ष्य भी सम्मिलित है।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जयपुर जिले के बस्सी ब्लॉक में स्वीकृत जलग्रहण परियोजना डब्ल्यूडीसी-6/2022-23 के गांव रामपुरा ग्राम पंचायत फाल्यावास के चारागाह क्षेत्र में पौधारोपण किया गया।

जयपुर: हरयाळो राजस्थान के तहत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने किया पौधारोपण
ram


