जयपुर : पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट-2 में जयपुर जिले के 5500 किसानों को मिलेगा सोलर-पंप लगाने का मौका

ram

जयपुर । किसानों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कम्पोनेंट-बी में जयपुर जिले के 5500 किसानों के खेतों मेें सोलर पम्प लगवाए जाएंगे। उप निदेशक उद्यान, श्री हरलाल सिंह बिजारनियां ने बताया की लागत का 60 प्रतिशत हिस्सा सरकार देगी, किसान को मात्र 40 प्रतिशत राशि देनी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसचित जनजाति श्रेणी के किसानों को 45,000 रूपये की अतिरिक्त छूट देय है। राज्यभर में 60,000 किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। उद्यान विभाग इस योजना का नोडल विभाग है। किसान उसके खेत के क्षेत्रफल के आधार पर 3 , 5 , 7.5 यां 10 एचपी क्षमता का सोलर पम्प दिलवाया जाता हैं। सौर उर्जा पम्प संयंत्र लगाने के लिए न्यूनतम 0.40 हैक्टेयर भूमि का होना आवश्यक है। जिस किसान के कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं है एवं सिंचाई के लिए वैकल्पिक साधन जैसे डीजल इंजन पर निर्भर है, वह योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन कर सकता है। सौर उर्जा पम्प लगने से किसान को डीजल खर्च एवं विद्युत बिल से छुटकारा मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *