जयपुर; परिवहन तथा रोडवेज की समीक्षा बैठक- परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में हो रहा कार्य- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा

ram

जयपुर। उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, सुगम एवं पारदर्शी बनाने के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सड़क सुरक्षा मानकों के प्रभावी क्रियान्वयन, यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने तथा परिवहन नियमों के उल्लंघन पर कठोर एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बैठक में पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर -भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही प्रदेश के चार चिन्हित राज्य राजमार्गों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम लागू करने की प्रगति सहित परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रोडवेज बस स्टैंड संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। रोडवेज द्वारा इलेक्ट्रिक बसों सहित अन्य बसों की क्रय प्रक्रिया, अजमेर, भरतपुर, दूदू, कोटा एवं उदयपुर सहित 10 जिला मुख्यालयों पर आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण, बस डिपो, वर्कशॉप रिपेयर मेंटिनेंस सहित अन्य जन सुविधाओं, रोडवेज में कार्मिकों की भर्ती की स्थिति सहित रोडवेज के विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। परिवहन विभाग की शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में परिवहन विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित की जा चुकी है। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में वाहनों की जांच सुनिश्चित करने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग से 10 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बैठक में परिवहन आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, रोडवेज श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *