जयपुर (मानसरोवर): राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल की छत से गिरने के कारण छठी कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षकों व स्टाफ से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा का गिरना दुर्घटनावश था या किसी अन्य कारण से। जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

जयपुर: नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा: छठी कक्षा की छात्रा की छत से गिरने से मौत
ram


