जयपुर: पर्यटन भवन में की गई एक घंटे गहन सफाई

ram

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 14 दिसम्बर 2025 को प्रारम्भ किए गए स्वच्छता कार्यक्रम की निरंतरता के तहत मंगलवार को पर्यटन भवन में एक घण्टे का साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक पर्यटन (प्रशासन) एकता काबरा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन (निवेश) पवन जैन सहित पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पर्यटन भवन की विभिन्न शाखाओं, गैलरी, प्रांगण एवं सम्पूर्ण परिसर में गहन साफ सफाई की। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन (ग्रुप) विभाग की ओर राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों,बोर्ड एवं निगम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक साफ-सफाई अभियान को सफल बनाने में योगदान दिए जाने के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की गई। अतिरिक्त निदेशक पर्यटन (प्रशासन) एकता काबरा ने बताया कि सामान्य प्रशासन(ग्रुप) विभाग की ओर से इसके साथ ही इस कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स को DoIT&C Portal पर RajSSO under with icon titled “Two years of Governance” पर upload किये जाने के निर्देशों की भी पालना भी पर्यटन विभाग की ओर से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *