जयपुर: रोजगार सहायता शिविर में हजारों अभ्यर्थियों को मिली ‘उज्ज्वल भविष्य की राह’ – 4 हजार से ज्यादा आशार्थियों ने लिया भाग, मौके पर ही मिला नियुक्ति पत्र

ram

60 निजी नियोजकों ने 3 हजार 500 रिक्तियों के लिए युवाओं को दिया मौका – राजकीय महाविद्यालय, बगरू में हुआ करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन
जयपुर। उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, जयपुर एवं राजकीय महाविद्यालय, बगरू के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, बगरू परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ बगरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने किया। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर की उपनिदेशक मती नवरेखा ने बताया भारी बारिश के बावजूद शिविर में कुल 4 हजार 207 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, कॉल सेंटर, बीमा आदि क्षेत्रों से जुड़े 60 निजी नियोजक अपनी 3 हजार 500 रिक्तियों के साथ उपस्थित हुए। मौके पर ही 1 हजार 105 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया तथा 343 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन कर कुल 1 हजार 448 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वरोजगार एवं कैरियर मार्गदर्शन संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। साथ ही इस अवसर पर उपनिदेशक मती नवरेखा ने रोजगार विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर 10 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए तथा रोजगार सृजन में योगदान देने वाले 5 निजी नियोजकों को सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति एवं युवा शक्ति ही विश्व को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि असफलताओं से निराश न होकर उन्हें सफलता की सीढ़ी बनाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी वर्षों में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां तथा करीब 1 लाख 50 हजार निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लेकर योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कनिष्ठ रोजगार अधिकारी चंद्रप्रकाश मीणा सहित अन्य कार्मिकों का योगदान रहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलसचिव वीरेन्द्र वर्मा, हरदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी.एल. मेहरड़ा, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं बड़ी तादाद में आमजन ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *