जयपुर: वर्दी ने हमें आमजन की सेवा का सुनहरा अवसर दिया : डॉ. मेहरड़ा

ram

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में सोमवार को महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य पत्नी हर्षला, बड़ी बेटी अनुकांक्षा,दामाद अटल,छोटी बेटी अनीशा और पुत्र अदित भी शामिल हुए। समारोह में पुलिस की आठ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें दो आरपीएस प्रशिक्षु, एक हाड़ी रानी महिला बटालियन, तीन प्रशिक्षु महिला आरक्षक और चौथी और पांचवी बटालियन शामिल थे। जिसकी अगुवाई प्रशिक्षु आरपीएस मदन ढाका, प्रियंका, डॉ नेहा, मनीष, विनोद, प्रदीप, रामकुमार और दीपेंद्र ने की जबकि परेड कमांडर की भूमिका प्रशिक्षु आरपीएस ओम प्रकाश गोदारा ने निभाई।सोमवार प्रात: आरपीए परेड ग्राउंड पर डीजीपी के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंच पर पहुंचकर परेड कमांडर गोदारा के आह्वान पर डॉ. मेहरड़ा ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद सेंट्रल बैंड की मधुर धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए सभी टुकड़ियों ने उन्हें सलामी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *