जयपुर। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत रविवार को राजसमंद दौरे पर रहे। उन्होंने कांकरोली में आयोजित कुमावत समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की और इसके पश्चात नाथद्वारा के लिए प्रस्थान किया। वे नाथद्वारा के ग्राम राबचा स्थित आदेश गौशाला पहुंचे। श्री कुमावत ने गौशाला का निरीक्षण कर वहां की हाईटेक व्यवस्थाओं और गोसेवा के नवाचारों की सराहना की। श्री कुमावत दोपहर 12:30 बजे गौशाला पहुंचे, जहां मुख्य प्रबंधक प्रमोद पालीवाल के नेतृत्व में ग्वालबालों एवं गोशाला टीम ने मेवाड़ी परंपरा के अनुरूप पगड़ी, इकलाई पहनाकर, श्रीजी प्रभु की छवि एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। गौशाला प्रबंधन ने मंत्री को अवगत कराया कि मिराज समूह के सीएमडी श्री मदन पालीवाल ने गौ सेवा का संकल्प लेकर राबचा में इस गौशाला की स्थापना की थी। तब से अब तक यहां गौमाताओं की सेवा और संरक्षण कार्य किया जा रहा है। मंत्री कुमावत ने कहा कि जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है, उसे तैंतीस कोटी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि गायों को सड़कों पर या कचरा खाने के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए। सभी नागरिकों को गौमाता को परिवार के सदस्य की तरह सहेजने और संरक्षण करने की आवश्यकता है। मंत्री ने गौशाला परिसर का विस्तृत भ्रमण करते हुए गौमाताओं की पूजा कर उन्हें गुड़-लापसी खिलाई। उन्होंने गौशाला में संचालित सीएनजी गैस, जैविक खाद, गौमूत्र अर्क, घी और मिठाइयों के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। मंत्री ने कहा कि “आदेश गौशाला जैसी व्यवस्थाएं राज्य की अन्य गौशालाओं में भी लागू की जाएंगी, ताकि गोसेवा में तकनीकी और आधुनिकता का समावेश हो।”

जयपुर: गौ संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है राज्य सरकार — श्री कुमावत पशुपालन मंत्री ने राजसमंद के राबचा स्थित आदेश गौशाला का किया निरीक्षण —कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में लिया भाग
					ram				
			
			
 

