जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना दुःखदः सांसद मंजू शर्मा

ram

जयपुर। सांसद मंजू शर्मा ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना को अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक बताया है। उन्होंने अस्पताल अस्पताल प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मरीजों की सुरक्षा, इलाज के बारे में जानकारी ली है। सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि सरकार संवेदनशील है, सीएम भजनलाल शर्मा रात को ही अस्पताल पहुंचे और मरीजों की सुरक्षा, इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही आग के घटना की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। मरीजों व घायलों के उपचार और देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सांसद मंजू शर्मा इस समय प्रदेश से बाहर प्रवास पर हैं। वे दूरभाष पर लगातार जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, एसएमएस के प्राचार्य दीपक माहेश्वरी और वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क में हैं और जानकारी ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *