जयपुर: स्वर्णकार सेवा दल की ओर से समाज की 550 प्रतिभाओं का हुआ सामाजिक अभिनंदन

ram

बिड़ला सभागार में देश भर से आए छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग और स्टेशनरी भेंट कर किया सम्मान, समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर दिया प्रोत्साहन, भामाशाहों का भी हुआ अभिनंदन, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि

जयपुर। स्वर्णकार सेवा दल की ओर से रविवार को बिड़ला सभागार में अखिल भारतीय छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम में देश भर से आए स्वर्णकार समाज के 550 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग और स्टेशनरी भेंट कर अभिनंदन किया गया। स्वर्णकार सेवा दल के राजस्थान प्रदेश महामंत्री डिम्पल सुनालिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मुख्य अतिथि और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने विशिष्ट अतिथि के समारोह में उपस्थित होकर कक्षा 10 और 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वर्णकार समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने स्वर्णकार सेवा दल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होगा बल्कि समाजिक एकता भी मजबूत होगी। इससे पूर्व हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज और कांग्रेसी नेता आर.सी. चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत उदघाटन किया। समारोह में वरिष्ठ समाजसेवक रूपचंद जालू, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के अध्यक्ष विजय जोड़ा, लालचंद भामा, विजय नारनौली, वैद रोहिताश्व सोनी, संस्था के संस्थापक निरंजन कड़ेल, मेघराज मौसूण, दिल्ली अध्यक्ष लक्ष्मीकांत थूनगर, राजस्थान अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सुनालिया सहित समाज के विशिष्टजनों के हाथों छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजकीय सेवाओं में चयनित समाजबंधुओं और समाज विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ समाजसेवक नारायण मौसूण को “समाज रत्न सम्मान” से नवाजा गया। कार्यक्रम में निरंजन कड़ेल, राजकुमार बैराडिया, भागीरथ जमुवाल, मातादीन कटराथला, चिरंजीलाल सहदेव, रमेश रोड़ा, शंकर भूण, रमाकांत जौहरी, पुखराज अग्रोया, श्यामसुंदर महायच, देवेंद्र सोनी, चांद जोड़ा, पुष्पा देवी जांगलवा, नितेश जालू, सुशील भामा, नंदलाल भामा, सुमन झींगा, विक्की सोनी, सत्यनारायण जोड़ा सहित अनेक समाजबंधुओं का भी भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *