जयपुर: ग्राम उत्थान शिविरों का राज्यव्यापी शुभारंभ, उदयपुर जिले के 89 आईएलआर सर्किल पर होंगे आयोजन

ram

जयपुर। राज्य के समस्त गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम गुरुवार को सिरोही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उदयपुर शहर के नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। जिले के कुल 89 आईएलआर सर्किलों पर ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी किसान मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि नरेगा योजना में पूर्व में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा आधारभूत सुधार करते हुए वीबी जी राम जी एक्ट लाया गया है जिससे गरीब जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये तक बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। साथ ही विभिन्न भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष एवं निर्विवाद रूप से आयोजित की गई हैं। उन्होंने आमजन से ग्राम उत्थान शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *