जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल, पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात कर बाढ़ पीड़ितों को दिया मदद का आश्वासन

ram

जयपुर। पंजाब के फाजिल्का और फिरोज़पुर ज़िलों में सतलज, व्यास और रावी नदियों के जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फ़ोन पर बात कर राहत कार्यों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पड़ोसी राज्य के साथ खड़े रहना मानवीय कर्तव्य है और राजस्थान सरकार इस दिशा में पूरा सहयोग करेगी। भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के सीमावर्ती ज़िलों—विशेषकर पंजाब से सटे क्षेत्रों—के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपदा प्रबंधन में पंजाब प्रशासन को यथासंभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मेडिकल टीमों को भी सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। सीमावर्ती ज़िलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने की अपील की। पंजाब के फाजिल्का और फिरोज़पुर ज़िले राजस्थान की सीमा से लगे हुए हैं, जहाँ बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *