जयपुर: सरदार@150 यूनिटी मार्च —चौथ का बरवाड़ा में हजारों लोगों ने निभाई भागीदारी

ram

जयपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार माय भारत इनिशिएटिव के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में द्वितीय सरदार@150 यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। राज्य संयोजक एवं खण्डार विधायक श्री जितेंद्र गोठवाल तथा जिला कलक्टर श्री काना राम ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए ’भारत माता की जयघोष’ और ’सरदार पटेल अमर रहे’ के नारों के साथ भाग लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी। पदयात्रा से पूर्व ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों द्वारा अर्जुन व करंज सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया। प्रतिभागी युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ की टी-शर्ट वितरित की गई। वंदे मातरम के साथ आरंभ हुए मार्च में युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता, सरदार पटेल और आजादी के नारे लगाकर देशभक्ति का माहौल सृजित कर दिया। भारत माता, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आज़ाद के रूप में सजे युवाओं ने रैली में विशेष आकर्षण बटोरा। विधायक श्री जितेंद्र गोठवाल ने अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक आयोजित सरदार@150 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और संघर्ष के कारण ही भारत एक सशक्त, संगठित राष्ट्र बन सका। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *