जयपुर रनर्स क्लब ने किया ‘रन एयू जयपुर मैराथन विथ मास्टर्स’ ट्रेनिंग प्रोग्राम का जोशपूर्ण आगाज़: फिटनेस और रनिंग को मिलेगी नई दिशा

ram

जयपुर। फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए जयपुर रनर्स क्लब द्वारा ‘रन एयू जयपुर मैराथन विथ मास्टर्स’ तीन महीने की एक्सक्लूसिव ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत किक-ऑफ सेरेमनी से की गई। ट्रेनिंग प्रोग्राम में 1 फ़रवरी 2026 को होने वाली एयू जयपुर मैराथन के प्रतिभागियों की ट्रेनिंग कोचेज द्वारा करवाई जाएगी। किक-ऑफ सेरेमनी में धावकों को संतुलित, सुरक्षित और इंजरी फ्री (चोट-मुक्त) तरीके से दौड़ने के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

आयोजन के दौरान में जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोयनका, को-फाउंडर तथा एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, डायरेक्टर विकास जैन, सेक्रेटरी निपुण वाधवा सहित कई फिटनेस प्रेमी, धावक और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हल्के वार्म-अप और स्ट्रेचिंग सत्र से हुई, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी दी गई।

जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोयनका ने बताया: ”इस वर्ष से ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरआत करने का उद्देश्य लोगों को सही तरीके से रनिंग, नियमित व्यायाम और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह ट्रेनिंग सत्र जयपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिटनेस मूवमेंट से जुड़ सकें।”

इस अवसर पर मुकेश मिश्रा ने कहा: ”ट्रेनिंग सेशन के लिए जयपुर को चार ज़ोन में बाँटा गया है जहाँ पर अनुभवी ट्रेनर्स धावकों को संतुलित डाइट, एक्सरसाइज और रनिंग के सही तरीकों से अवगत करवाएंगे ताकि प्रतिभागी अपनी फिटनेस यात्रा को सुरक्षित, संतुलित और प्रेरणादायक ढंग से आगे बढ़ा पाएंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में केवल एयू जयपुर मैराथन 2026 के रजिस्टर्ड धावक ही हिस्सा ले सकते हैं तथा इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है।”

जयपुर के सर्वश्रेष्ठ कोच और ट्रेनिंग लोकेशंस

कोच डेनियल वाज़ के निर्देशन में जयपुर के एक्सपर्ट ट्रेनर्स की टीम शहर के प्रमुख स्थानों पर ट्रेनिंग देगी:

सेंट्रल पार्क: मोहनीश और आकांक्षा सिंह
सिटी पार्क, मानसरोवर: अरविंद सिंह
विद्याधर नगर: राजेश चौधरी
जवाहर सर्किल: दिनेश चौधरी
वैज्ञानिक न्यूट्रिशन और रिकवरी

ट्रेनिंग के साथ-साथ, प्रतिभागियों को एक्सपर्ट्स नीरज अधलखा और यश कौशिक द्वारा विशेष न्यूट्रिशन और रिकवरी गाइडेंस भी दी जाएगी, जो उन्हें पूरी ट्रेनिंग के दौरान फिट रहने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगी।

इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ मैराथन की तैयारी की दिशा में पहला कदम बढ़ाया और एक स्वर में कहा: ‘एयू जयपुर मैराथन, दौड़ते कदमों का उत्सव!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *