जयपुर: विकास का संकल्प, जनता के साथ अंबाबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए सफाई व पार्क विकास प्लान बनाने के निर्देश

ram

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी जी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने अंबाबाड़ी नाले से सटे क्षेत्र का मुआयना करते हुए कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं मिल सकें। दिया कुमारी ने नाले में जमा जलकुंभी और गंदगी को तत्काल हटाने और वहां वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित पार्क और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं समय पर पहुंचे और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *