जयपुर: गंणतत्र दिवस— 2026 के राज्य स्तरीय समारोह का एसएमएस स्टेडियम में हुआ पूर्वाभ्यास

ram

जयपुर। गणतंत्र दिवस समारोह— 2026 का राज्य स्तरीय आयोजन सोमवार को स्थानीय सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रातः 9ः30 बजे होगा। 26 जनवरी को होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को पूर्वाभ्यास किया गया। इस ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ में परेड, मार्च पास्ट और राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों द्वारा प्रदर्शन के साथ-साथ आर्मी, पुलिस व स्कूली छात्र-छात्राओं के बैंड वादन तथा राजस्थानी नृत्य आदि का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास परेड में मुख्य समारोह की भांति कमांडर नितिन चौधरी के नेतृत्व में हाड़ी रानी महिला बटालियन, चौदहवीं बटालियन आरएसी., एसडीआरएफ, जीआरपी, बॉर्डर होमगार्ड़ तथा अरबन होमगार्ड़ (पुरुष-महिला) यूनिट्स की एक-एक प्लाटून द्वारा भाग लिया गया। समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न 13 विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में हुए राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं और ‘विकसित राजस्थान@2047’ विजन और महत्वपूर्ण सफलताओं को प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई। इसमे छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति के साथ लोक नृत्य के माध्यम से प्रदेश के सुनहरे रंग की छटा बिखेरी। आर्मी, राजस्थान पुलिस, स्काऊटस एंड गाइड़स के अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने संगीत की मधुर ध्वनि के साथ बैड़ वादन कर वातावरण में जोश भर दिया। के जवानों ने जर्मन ड्रिल में अपने बेहतरीन शारीरिक व फुर्ती का कौशल प्रदर्शन कर अपनी प्रैक्टिस को अंजाम दिया। आरएसी के जवानों द्वारा शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ ही घुडसवारों द्वारा अद्भुत साहस और पराक्रम से भरे करतब ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। पूर्वाभ्यास में कलाकारों द्वारा राजस्थान की लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति ने अपनी इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *