जयपुर: राजस्थान युवा एवं खेल महोत्सव–2026 : 7 से 12 जनवरी तक होगा भव्य आयोजन- युवा मामले एवं खेल विभाग शासन सचिव ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

ram

जयपुर। विकसित भारत–विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस वर्ष भी ‘राज्य युवा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान युवा एवं खेल महोत्सव–2026 का राज्य स्तरीय समारोह 7 से 12 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर एसएमएस स्टेडियम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूरी कर कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाये। उन्होंने डीओआईटी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को आवश्यक तकनीकी सहयोग और महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। शासन सचिव ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिनमें प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी, युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग व रोजगार मार्गदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, हॉट बाजार और कई अन्य गतिविधियाँ शामिल होंगी। इसके साथ ही साहसिक खेल गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस और एमजीडी बैंड वादन तथा स्टार्टअप आइडियाथॉन जैसे आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। डॉ. पवन ने निर्देशित किया कि पंच गौरव योजना के तहत जयपुर जिले की उपज, प्रजाति, उत्पाद, खेल और पर्यटन से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जायेगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को एक लाख रुपये का ‘यूथ आइकॉन अवार्ड’ भी प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव का आयोजन सभी जिलों और संभागों में भी किया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन, डीओआईटी, पर्यटन, पुलिस, महिला अधिकारिता, शिक्षा, कौशल नियोजन, उद्योग विभागों सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *