जयपुर: अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF)-2025 में ‘पार्टनर स्टेट’ बनेगा राजस्थान राज्य की कला, संस्कृति, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति का होगा प्रदर्शन

ram

जयपुर। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) द्वारा 14 से 27 नवम्बर, 2025 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (India International Trade Fair – IITF) 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष राजस्थान को मेले के ‘पार्टनर स्टेट’ का दर्जा प्रदान किया गया है। राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (RSIC) द्वारा लगभग एक हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में राजस्थान मंडप का आकर्षक निर्माण किया जाएगा। इस मंडप में राज्य की औद्योगिक प्रगति, सांस्कृतिक विविधता, कला, शिल्प, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं की विशिष्ट झलक देखने को मिलेगी। मंडप में कारीगरों एवं उ‌द्यमियों ‌द्वारा लाइव प्रदर्शन के लिए विशेष क्षेत्र का आयोजित किये जाएंगे। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट वॉल एवं राज्य की विरासत, नवाचार और सतत औ‌द्योगिक विकास आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। प्रमुख सचिव (उद्योग) एवं अध्यक्ष प्रबंध निदेशक राजसिको श्री आलोक गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का मेला राज्य के प्रमुख सरकारी विभागों जैसे उद्योग, पर्यटन, रीको, बीआईपी, खादी, राजीविका एवं रूडा की सहभागिता से और भी समृद्ध होगा। मेले में राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को समर्पित इस मेले का एक प्रमुख आकर्षण राजस्थान और असम का एकीकरण रहेगा। इस विशेष पहल के माध्यम से दोनों राज्यों की संस्कृति, कला, और व्यापारिक संभावनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। जिससे इन दोनों राज्यों के बीच मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह पहल राज्य के कारीगरों, शिल्पकारों, उ‌द्यमियों और निवेशकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *