जयपुर: गुरुकुल ओलंपिक्स-2025’ के समापन पर विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रषस्ति पत्र

ram

जयपुर। श्री योग वेदांत सेवा समिति, जयपुर के सहयोग से गोनेर रोड स्थित संत श्री आशारामजी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में चल रहे ’गुरुकुल ओलंपिक्स-2025’ का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं में संत श्री आशारामजी पब्लिक स्कूल एवं बॉम्बे इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और समापन पर विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। संत श्री आशारामजी ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल निदेशक वेंकटेश अरावला ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री योग वेदांत समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा व विषिष्ट अतिथि में महिंदर शर्मा , तीर्थराम जी, प्राचार्या प्रियंका गुप्ता एवं समन्वयक मनीष अग्रवाल, निदेशक सुकेशनी अरावला की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रषस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, रिले रेस एवं वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। सभी खेल प्रतियोगिताओं का सफल संचालन दोनों विद्यालयों के पीटीआई तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। उनकी मेहनत, अनुशासन एवं मार्गदर्शन से आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफल रहा। अतिथियों ने दोनों विद्यालयों के पीटीआई, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताया। गुरुकुल ओलंपिक्स 2025 का आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *