जयपुर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस की सभी तैयारियां समय रहते हुए पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बाबत विभिन्न देशों और राज्यों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की शुक्रवार को शासन सचिवालय में बैठक ली और निर्देश दिए कि राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट और अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट में प्रवासी राजस्थानियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य एवं जल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सेशन आयोजित किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के साथ अन्य राज्यों के प्रवासी भारतीयों को भी 10 दिसंबर को आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस में आमंत्रित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न देशों से आए प्रस्ताव को अपने स्तर पर चेक करें, अगर किसी देश के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं तो उनके साथ देशीय प्रभारी भी साथ रहे ताकि प्रभारी अधिकारी बाद में फ़ॉलोअप ले सके। श्री पंत ने यह भी निर्देश दिए कि प्रभारी अधिकारी अन्य देशों और राज्यों से संपर्क बनाकर उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ें। उन्होंने बताया कि इन सकारात्मक प्रयासों से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और राज्य को आर्थिक लाभ मिल सकेंगे।बैठक में श्री अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग, श्री दिनेश कुमार, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, श्री राजेश यादव, प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, श्रीमती गायत्री राठौर, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग और डॉ. देबाशीष पृष्टि, प्रमुख सचिव नगरीय विकास सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जयपुर: प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025, मुख्य सचिव ने विभिन्न देशों व राज्यों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश
ram