जयपुर। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशानुसार, शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जयपुर पूर्व जिले में पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एक विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
टीम ने बनाई तस्कर पर नजर
13 मार्च 2025 को पुलिस को विशेष सूचना मिली कि एक महिला स्कूटी (RJ 60 SS 3932) से स्मैक की सप्लाई करने जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन में जवाहर नगर थाना प्रभारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम के सदस्य कांस्टेबल अशोक कुमार (9462) और धर्मपाल (12592) को मुखबिर से इनपुट मिला कि महिला टीला नंबर 01 पर स्मैक की सप्लाई करने वाली है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को रोका और उसकी तलाशी ली
8.23 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
तलाशी के दौरान आरोपी महिला अनिता सांसी के कब्जे से 8.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही, स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 व 8/25 के तहत मामला दर्ज किया है (प्रकरण संख्या 92/2025)।
अभियान के तहत जारी रहेगी कार्रवाई
जयपुर पुलिस की यह कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की गई, जिसका उद्देश्य शहर में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने साफ कहा है कि इस तरह के अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।



