जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोरानाडा में शनिवार को 39 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गत 22 जनवरी को गार्गी पुरस्कार सहित विभिन्न योजनाओं में प्रदेश की लगभग 3 लाख से अधिक बालिकाओं को 126 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि डीबीटी की। उन्होंने कहा कि सत्र 2025-26 में 4 लाख 40 हजार पात्र विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के अंतर्गत लगभग 53 करोड़ रुपये की राशि भी डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई। श्री पटेल ने कहा राष्ट्र की उन्नति के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा बच्चे भारत का भविष्य है, इनके सर्वांगीण विकास से ही विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा। श्री पटेल ने कहा शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि उसमें नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का समावेश आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज और विद्यालय बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर अच्छे नागरिक बनाएं। विधि मंत्री ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि विद्यालय के विकास में सहयोग करें, जिससे शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ हो। विद्यालय के विकास से गांव और समाज की दिशा तय होती है। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना आज के युग में प्रगति संभव नहीं है, इसलिए विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना अनिवार्य है। प्रधानाचार्य श्री राजेश यादव ने बताया कि गार्गी पुरस्कार के लिए गत वर्ष इस विद्यालय की 14 और इस वर्ष 12 बालिकाओं का चयन हुआ है। उन्होंने बताया ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत 1 लाख 54 हजार रूपये विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा हो गए हैं।

जयपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के बोरानाडा में बालिकाओं को साइकिल वितरित की— राष्ट्र की उन्नति के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण– श्री पटेल
ram


