जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान सचिवालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ठोस एक्शन प्लान तैयार किया है। सचिवालय के फ्रंट लॉन के नीचे बनी दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग में लंबे समय से चली आ रही पानी रिसाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगभग 5 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से मरम्मत एवं सुधार कार्य किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इस कार्य के लिए फर्म को कार्यादेश जारी कर दिया है, जिसे सितंबर 2026 तक कार्य पूर्ण करना होगा। अधिकारियों के अनुसार फ्रंट लॉन के एक्सपेंशन जॉइंट्स से पानी रिसाव के कारण बेसमेंट-1 और बेसमेंट-2 में कॉलम, बीम और स्लैब के स्टील में जंग लगने लगी थी। प्रस्तावित मरम्मत कार्य के तहत इन सभी तकनीकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, जिससे संरचनात्मक मजबूती भी सुनिश्चित होगी।
कार्मिकों और आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
मरम्मत पूर्ण होने के बाद सचिवालय में कार्यरत कार्मिकों और यहां आने वाले आम लोगों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी। वर्तमान में बेसमेंट-1 और बेसमेंट-2 में लगभग 450 चार पहिया वाहनों की पार्किंग क्षमता उपलब्ध है। इसके साथ ही सचिवालय के प्रवेश द्वार के पास बन रहे नॉर्थ ब्लॉक के नीचे तीन मंजिला बेसमेंट में 268 चार पहिया वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग सुविधा भी विकसित की जा रही है, जिसका लाभ जून माह तक आमजन को मिलने लगेगा। राज्य सरकार की इस पहल से न केवल सचिवालय परिसर की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी, बल्कि जल रिसाव से होने वाले नुकसान पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।


