जयपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा— आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर राज्य सरकार अपनी योजनाओं का लाभ गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा आयोजित कर रही है। इस अभियान में गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ साथ लंबित कार्यों का निपटान और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।इस संबंध में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार महिला, युवा, मजदूर, किसान के कल्याण के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति के लंबित कार्यों के निष्पादन के साथ ही समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है और उनके लंबित कार्यों का निपटारा भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा प्रदेश के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी के लिए जनता के कार्यों को प्राथमिकता देने का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *