जयपुर । अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर–बान्द्रा टर्मिनस–जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट नॉन स्टॉप प्रिमियम रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन मदार–आदर्शनगर बाईपास के माध्यम से संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09705 जयपुर–बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट नॉन स्टॉप प्रिमियम रेलसेवा का संचालन 4 जनवरी 2026 से 22 फरवरी 2026 तक कुल 8 ट्रिप के लिए किया जाएगा। यह ट्रेन जयपुर से प्रत्येक रविवार को 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09706 बान्द्रा टर्मिनस–जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट नॉन स्टॉप प्रिमियम रेलसेवा का संचालन 5 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक कुल 8 ट्रिप के लिए होगा। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 14.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा नॉन स्टॉप होगी तथा मार्ग में केवल परिचालनिक कारणों से चितौड़गढ़, रतलाम और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन की संरचना में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें 1 फर्स्ट कम सेकंड एसी, 2 सेकंड एसी, 8 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 1 पेंट्रीकार तथा 1 पावरकार शामिल है। रेलवे प्रशासन के अनुसार इस प्रिमियम रेलसेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
जयपुर: यात्रियों के लिए जयपुर–बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट नॉन स्टॉप प्रिमियम ट्रेन का संचालन
ram


