जयपुर । राजस्थान विधानसभा में हाल ही में उजागर हुए जासूसी कैमरा प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह लोकतंत्र की गरिमा और संवैधानिक संस्थाओं की पवित्रता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। यह घटना न केवल विपक्षी विधायकों की निजता का हनन है, बल्कि जनता के विश्वास के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। जूली ने बताया कि इस गंभीर प्रकरण पर विपक्षी दल के प्रतिनिधियों ने माननीय राज्यपाल से भेंट कर उन्हें समस्त तथ्यों से अवगत कराया था तथा निष्पक्ष जांच की मांग रखी थी। जूली ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में लोकतंत्र की रक्षा एवं संविधान की मर्यादा बनाए रखने हेतु उन्होंने राष्ट्रपति से समय प्रदान करने का आग्रह किया है। लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्थाएं संसद और विधानसभाएं हैं। यदि इन्हीं पर संदेह और जासूसी का वातावरण बनेगा तो यह पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस लड़ाई को जनता और लोकतंत्र के हित में अंत तक लड़ेगा। किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक मूल्यों और विधायकों की गरिमा पर आंच नहीं आने दी जाएगी।
जयपुर: जासूसी कैमरा प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह लोकतंत्र की गरिमा और संवैधानिक संस्थाओं की पवित्रता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है
ram