जयपुर: वन राज्यमंत्री ने राज्य सरकार की द्वितीय वर्षगांठ पर अलवर जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर ‘जिला विकास पुस्तिका’ का किया विमोचन

ram

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर अलवर में ‘2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ थीम पर आधारित तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यों पर आधारित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधिगणों मौजूद रहे। वन राज्य मंत्री ने प्रेस ब्रिफिंग में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विगत दो वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों एवं नवाचारों को प्रदर्शित किया गया है। श्री संजय शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के संकल्प को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 में प्रदेश को विकास की ऐतिहासिक सौगातें दी हैं, जिनमें अधिकांशतः घोषणाएं क्रियान्वित की जा चुकी है।

साथ ही प्रगतिरत बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें अमलीजामा पहनाने की दिशा में निरन्तर काम किया जा रहा है। वन राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अलवर को दोनों बजटों में विकास की ऐतिहासिक सौगाते दी हैं, जिनमें राज्य सरकार द्वारा विगत दो वर्षों में जिले में रामजल सेतु लिंक परियोजना से जोड़ने के कार्यों सहित सिलीसेढ पेयजल परियोजना, नटनी का बारा वियर से जयसमंद बांध तक नहर का उन्नयन कार्य, भाखेडा एनीकट निर्माण, बायोलॉजिकल पार्क, विज्ञान केंद्र, डिजिटल प्लेटेनेरियम, अखैपुरा पुलिस थाना, अलवर शहर के हनुमान सर्किल व थानागाजी में बस स्टैण्ड निर्माण कार्य नगर वन व मातृवन, गुरूनानक वाटिका, नमोवन, कन्या महाविद्यालय, महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज, बालिका सैनिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय जैसी अनेक सौगातें शामिल हैं, जिन्हें सकारात्मक भाव से काम करते हुए पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर की पेयजल समस्या के निदान हेतु एमएलए लैड की एक वर्ष की सम्पूर्ण राशि पेयजल को समर्पित की गई है। उन्होंने कहा कि चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना से अलवर को जोडने हेतु सार्थक प्रयास किए गए हैं, जिससे जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के क्षेत्रा में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से अलवर स्वच्छता रैंकिंग में 364वें स्थान से 54वें पायदान पर पहुंचा है। साथ ही वायु सर्वेक्षण में 130 शहरों की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री मनोज कुमार ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका व प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो साल में किए गए विकास कार्यों तथा विभागों की उपलब्धियों को फ्लेग्स एवं स्टेण्टीज के माध्यम से प्रदखशत किया गया है जिसका अतिथियों एवं आमजन द्वारा अवलोकन कर सराहना की गई। उन्होंने बताया कि जिला विकास प्रदर्शनी का आमजन 18 दिसम्बर तक कार्यालय समय प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *