जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी। जूली ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर सम्पूर्ण विश्व को न्याय और शांति का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन हम सभी के लिए आज भी प्रेरणास्रोत है। आज उनकी जयंती पर पूरे देश में उन्हें और उनके उल्लेखनीय योगदान के कार्यों को याद किया जा रहा है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी सादगी, ईमानदारी और दृढ़ नेतृत्व से देश को ‘जय जवान जय किसान का मंत्र दिया, जिसने भारत को आत्मनिर्भरता और मजबूती की राह पर अग्रसर किया। दोनों महापुरुषों का जीवन हमें हमेशा प्रेरणा देता है कि सच्चाई,संघर्ष और सेवा ही राष्ट्र निर्माण का आधार हैं। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

जयपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी
ram