जयपुर: सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस -पिछले दो साल की 73 फीसदी बजट घोषणाएं पूरी की जा चुकी या प्रगतिरत है- श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर

ram

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि सरकार ने पिछले दो सालों में जो भी बजट घोषणाएं की है उनमें से 73 फीसदी घोषणाएं पूर्ण कर दी गई है या प्रगतिरत है। हमारे द्वारा संकल्प पत्र में कुल 392 संकल्प लिए गए थे। जिनमें से 274 संकल्प को दो साल में ही पूर्ण कर दिया गया है या प्रगतिरत है। हमने जो कार्य जनता जनार्दन से पांच साल में पूरे करने का वादा किया था उनमें से 70 फीसदी कार्य दो साल में ही पूर्ण कर दिए हैं। जबकि तीन साल अभी शेष है।श्री खींवसर सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान को मिला बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड
श्री खींवसर ने कहा कि राजस्थान को योजनाएं लागू करने को लेकर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के रूप में सम्मानित किया गया है। 11 राष्ट्रीय योजनाओं को लागू करने में हम प्रथम स्थान पर, 5 योजनाओं में हम द्वितीय स्थान पर और 9 योजनाओं में हम तृतीय स्थान पर हैं। पहले जो योजनाएं फाइलों में चलती थी उन्हें हमने जमीन पर उतारा।

2 साल बनाम 5 साल – पिछली सरकार से डेढ़ गुणा ज्यादा किया बिजली का उत्पादन
श्री खींवसर ने बताया कि पिछले दो सालों में 6 हजार 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है।जबकि पिछली सरकार में पांच साल के दौरान 4 हजार मेगावाट हुआ था। यानी करीब डेढ़ गुणा बिजली का उत्पादन दो साल में ही कर दिया है। अभी तीन साल बाकी है।

85 हजार हेक्टेयर में बढ़ाई नहरों से सिंचाई सुविधा
श्री खींवसर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने दो साल में नहरों से सिंचाई की सुविधा 85 हजार हेक्टेयर बढ़ाई जो पिछली सरकार के पांच सालों में कुल 52 हजार हेक्टेयर बढ़ा पाई।

किसानों के लिए 35 हजार 368 फार्म पोंड बनवाए
श्री खींवसर ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो साल में कुल 35 हजार 368 फार्म पोंड किसानों के लिए बनाए गए। जबकि पिछली सरकार में 5 साल में कुल 29 हजार 430 ही बना पाई।

98 हजार 753 किसानों को पाइप लाइन अनुदान
प्रभारी मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में पांच साल में कुल 91 हजार 582 किसानों को पाइप लाइन अनुदान दिया गया जबकि वर्तमान सरकार ने दो वर्ष में ही 98 हजार 753 किसानों को पाइप लाइन अनुदान देकर लाभान्वित किया जा चुका है।

खेतों की तारबंदी- दो साल में 299 लाख मीटर की
श्री खींवसर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने दो साल में किसानों के खेतों की तारबंदी का आंकड़ा 299 लाख मीटर है जबकि पिछली सरकार ने 5 साल में 113 लाख मीटर ही खेतों की तारबंदी की।

101 पशु चिकित्सालयों को अपग्रेड कर बनाया प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय
प्रभारी मंत्री ने बताया कि दो सालों में 101 पशु चिकित्सालयों को अपग्रेड कर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बनाया गया जबकि पिछली सरकार में यह संख्या मात्र 49 थी। इसी प्रकार 50 बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पिछले दो सालों में अपग्रेड किए जबकि पिछले पांच साल में 13 ही हुए।

1 हजार 640 गांवों को सड़कों से जोड़ा
श्री खींवसर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने 1 हजार 640 गांवों को सड़कों से जोड़ा जबकि पिछली सरकार में पांच साल में 1100 गांव ही जोड़ पाई।

15 हजार 464 किलोमीटर नई सड़कें बनाई
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने दो साल में 15 हजार 464 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जबकि पिछली सरकार पांच साल में 13 हजार 160 किमी ही बना पाई। अभी तीन साल हमारे पास और हैं। हम उनसे दोगुना से ज्यादा बनाकर देंगे।

बीकानेर में फ्लाईओवर व नाले की समस्या को प्राथमिकता से करेंगे निस्तारित
श्री खींवसर ने कहा कि बीकानेर में भी फ्लाईओवर की समस्या, शास्त्री नगर में नाले की समस्या, सूरसागर की समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। श्री खींवसर ने कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व प्रदेश की जनता जनार्दन ने हमारे पर भरोसा जताया और सेवा का मौका दिया। दो वर्षों से हम प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के ये दो वर्ष राजस्थान सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास व विश्वास के दो वर्ष हैं। जिन्होंने प्रदेश की दिशा और दशा पूर्ण रूप से बदलने की ठोस शुरुआत कर दी है। प्रदेश सरकार के ये दो वर्ष जन जन के कल्याण को समर्पित रहे हैं। इन दो वर्षों में सरकार ने ना केवल नीतिगत सुधार किए हैं लेकिन धरातल पर दिखने वाले कामों से यह संदेश दिया है कि ईमानदारी और इच्छाशक्ति हो तो राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा करना कोई दूर की बात नहीं है। हमने केवल कहा नहीं बल्कि करके दिखाया है आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रामगोपाल सुथार, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, श्री श्याम पंचारिया, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री चंपालाल गेदर समेत बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *