जयपुर। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीवरेज और अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के कार्यों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीवेज लाइन डालने से पूर्व सुरक्षा और समयबद्धता की पुख्ता प्लानिंग की जाए, क्योंकि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएलबी मुख्यालय पर आयोजित हुई रुडसिको की 60वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि सभी योजनाएं आमजन की जरूरतों, सुरक्षा और व्यवस्थित शहरी विकास को ध्यान में रखकर बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज का काम शुरू करने से पहले उसकी निर्माण अवधि, गुणवत्ता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि किसी भी तरह की जान-माल की हानि न हो। मंत्री ने सीवरेज ड्रेनेज परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करते समय विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डीपीआर की शुद्धता और उसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित तकनीकी अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। खर्रा ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों (ठेकेदारों) को नोटिस जारी कर उन पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई समस्या न आए। अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के संबंध में खर्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबे समय से इन प्रोजेक्ट्स का काम लंबित होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आवासों के निस्तारण के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए ताकि आम लोगों का अपने घर का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके।
जयपुर: लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगरीय विकास मंत्री खर्रा बोले- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
ram


