जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।आयोग सचिव ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। चूँकि 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, इसीलिए इस दिन का लोकतांत्रिक महत्व अत्यधिक है। इसी कड़ी में, निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशों की पालना करते हुए आरपीएससी कार्यालय में 23 जनवरी को सुबह 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।समारोह के दौरान कार्मिकों ने शपथ ली कि वे अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जयपुर: आरपीएससी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस; कार्मिकों ने ली लोकतंत्र की शपथ
ram


