जयपुर: नगर निगम ग्रेटर ने स्थापित किये बाढ़ नियत्रंण केन्द्र, आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिये निर्देश

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 15 जून से मानसून समाप्ति तक बाढ़ नियत्रंण केन्द्र स्थापित किये गये है। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में 4 बाढ़ नियत्रंण केन्द्र बनाये गये है जिनके अन्तर्गत मानसरोवर फायर स्टेशन के क्षेत्राधिकार में सांगानेर एवं मानसरोवर जोन, मालवीय नगर फायर स्टेशन के अन्तर्गत मालवीय नगर एवं जगतपुरा जोन, विश्वकर्मा फायर स्टेशन के अन्तर्गत मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन रहेगे। इस वर्ष खिरणी फाटक फ्लाईओवर के नीचे वार्ड पार्षद कार्यालय नं. 39 के पास झोटवाड़ा जोन एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिये बाढ़ नियत्रंण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियत्रंण केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक जोन कार्यालयों पर भी नियमित रूप से बाढ़ नियत्रंण केन्द्र कार्य करेंगा जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित जोन उपायुक्त होगे। आयुक्त ने बताया कि बारिश के समय पानी से भरे हुए स्थानों में पानी की निकासी के लिये मडपंप, पंपसेट, मिट्टी के कट्टे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाले भवनों, उद्यानों, स्ट्रीट लाईट, पोल आदि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी जनहानि ना हो इसके लिये खुले पड़े बिजली के तारों को ठीक किया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियत्रंण केन्द्र पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में इन्द्राज किया जाये और शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाये तथा सभी अधिकारी कर्मचारी वायरलैस चालू हालत में रखे जिससे किसी आपात स्थिति में निपटा जा सके। मानसरोवर फायर स्टेशन, विश्वकर्मा फायर स्टेशन, मालवीय नगर स्टेशन, खिरणी फाटक फ्लाईओवर के नीचे वार्ड पार्षद कार्यालय नं. 39 के पास स्थित बाढ़ नियत्रंण कक्ष को सुगमता से चलाने के लिये सहायक अभियन्ताओं, कनिष्ठ अभियन्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है। यह अधिकारी कर्मचारी तीन पारियों में कार्य करेंगे जिसमें प्रथम पारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी। बाढ़ नियत्रंण कक्ष के लिये हैल्पलाइन नंबर जारी किये गये है जिसके अन्तर्गत मानसरोवर फायर स्टेशन- 0141-2395566, 8764880060 तथा मालवीय नगर फायर स्टेशन के लिये 0141-2755930, 8764880030, विश्वकर्मा फायर स्टेशन में 0141-2330080, 8764880070, खिरणी फाटक फ्लाईओवर के नीचे वार्ड पार्षद कार्यालय नं. 39 के पास स्थापित बाढ़ नियत्रंण कक्ष का हेल्पलाइन नम्बर 8764880061 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *