जयपुर । प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार चल रहे सेवा पर्व पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मूण्डली रणजीतपुरा ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल के निवासी मुकेश ताखर और चंद्रप्रकाश बुनकर पशुपालन करते है, लेकिन पशुपालन में पशुओं की अकाल मृत्यु होने पर बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। फिर उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का पता चला। वे गुरूवार को ग्रामीण सेवा शिविर 2025 मूण्डली रणजीतपुरा ग्राम पंचायत में पहुंचे। पशुपालन विभाग द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के बारें में जानकारी दी गई और मुकेश ताखर के दो पशुओं और चंद्रप्रकाश बुनकर के तीन पशुओं (बकरियों) की पॉलिसी जारी कर प्रदान की गई। सरकार की इस योजना से पशुपालकों के बिमित पशुओं की अकाल मृत्यु होने पर होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सकेगी। उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन हेतु राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
जयपुर : मुकेश ताखर और चंद्रप्रकाश बुनकर को मिला मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ
ram