जयपुर। जयपुर में पर्यटन विभाग राजस्थान और होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के बीच कोटा (हाड़ोती) में प्रस्तावित ट्रैवल मार्ट के आयोजन हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। यह ट्रैवल मार्ट 2 से 4 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य हाड़ोती क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के उदयपुर सम्भाग अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि इस मार्ट में देशभर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को हाड़ोती सम्भाग के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा, जिससे वे अपने नेटवर्क के माध्यम से इस क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित कर सकें। पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। भविष्य में उदयपुर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी ट्रैवल मार्ट आयोजित करने की योजना है। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान एवं कोटा सम्भाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हाड़ोती क्षेत्र में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए फेडरेशन के सुझाव पर सरकार ने इस आयोजन को स्वीकृति प्रदान की है। उदयपुर सम्भाग के महासचिव अंबालाल साहू के अनुसार, इस मार्ट से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर और आर्थिक गतिविधियाँ भी बढ़ेंगी। यह कार्यक्रम होटल गणगौर, जयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें पर्यटन विभाग और होटल फेडरेशन के लगभग 150 सदस्य उपस्थित रहे।
जयपुर : पर्यटन विभाग और होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के बीच ट्रैवल मार्ट के लिए एमओयू हस्ताक्षरित
ram


