जयपुर। खनिज भवन में सोमवार को राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल्स लि. द्वारा डॉ. बी. लाल लैब के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समूह महाप्रबंधक अरुण सिंह और महाप्रबंधक रिपन बंधु ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आरएसएमएम के कार्मिकों के सीबीसी, शुगर, ईएसआर, एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, विटामिन बी 12, विटामिन डी, एचबीए 1 सी, थायराइड प्रोफाइल, यूरिन, आई विजन आदि के साथ ही एक्स रे और ईसीजी की निःशुल्क जांच की गई। आरएसएमएम स्थापना के 50 साल पूरे होने पर जयपुर कार्यालय के कार्मिकों की सुविधा के लिए यह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हिमाक्षी, दिनेश, असीम अग्रवाल , सत्येन्द्र मीणा भी उपस्थित रहे।

जयपुर: आरएसएमएम द्वारा डॉ. बी. लाल लैब के सहयोग से आयोजित, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 50 से अधिक कार्मिकों की जांच
ram


