जयपुर। प्रमुख सचिव खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि खान एवं भूविज्ञान के कार्यालयों को तकनीकी रुप से समुन्नत बनाया जाएगा ताकि आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करते हुए विभाग की कार्यशैली में गुणात्मक सुधार के साथ ही आधुनिकतम तकनीक के उपयोग से बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में सामान्य कम्प्यूटर के साथ ही आवश्यकतानुसार वर्क स्टेशन स्थापित किए जाएंगे ताकि मिनरल सेक्टर से संबंधित डेटा का बेहतर तरीके से विश्लेषण भी किया जा सके। फील्ड स्तर पर खनिज खोज कार्य को गति देने के लिए ब्रंटन कम्पास, फील्ड जीपीएस, फील्ड एक्सआरएफ, जियोलोजिकल हेमर आदि उपकरणों की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख सचिव खान टी. रविकान्त मंगलवार को सचिवालय से विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश का खान विभाग आज देश में अग्रणी प्रदेशों में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि चरणवद्ध तरीके से विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माइनिंग प्लान अनुमोदन और नोड्यूज करने के साथ ही अन्य सेवाओं को ऑनलाइन करने की दिशा में काम आरंभ कर दिया गया है।
जयपुर: खान एवं भूविज्ञान होगा तकनीकी रुप से समुन्नत, वर्क स्टेशन, आधुनिक उपकरणयुक्त होंगे फील्ड कार्यालय
ram


