जयपुर: मिलेनियम मैम्स का जयपुर में पहला सत्र – विष्णु धानुका ने महिलाओं को सिखाई निवेश की नई दिशा

ram

जयपुर।
महिलाओं को वित्तीय अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाना और आत्मविश्वास से निवेश सम्बन्धी निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य सेएक रोचक सत्र का आयोजन हुआ। विश्व के सबसे बड़े महिला-नेतृत्व वाला वित्तीय साक्षरता समुदाय मिलेनियम मैम्स (एमएम) ने जयपुर में अपने पहले प्रेरणादायक और इंटरएक्टिव सत्र के साथ शानदार आगाज़ किया। जहां एमएम के संस्थापक और मेंटर विष्णु धानुका ने ‘फिक्स्ड डिपॉजिट बनाम इक्विटी निवेश’ विषय पर महिलाओं को गहन जानकारी दी। निर्माण नगर स्थित दिशा फाउंडेशन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जयपुर सहित औरंगाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकता, मालदा, मुंबई, गुरुग्राम और मुज़फ्फरनगर से लगभग 135 महिला मेंबर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान विष्णु धानुका ने पारंपरिक बचत और इक्विटी आधारित संपत्ति निर्माण के बीच के अंतर को बेहद सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया।सत्र के दौरान हुई प्रश्नोत्तर चर्चा में प्रतिभागियों ने अपने वित्तीय प्रश्न पूछे और व्यवहारिक निवेश ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय टीम माला खेतान, नेहा बिहानी, ऋचा तनेजा, सुजाता डागा और केंद्रीय नेतृत्व टीम एमएम ग्लोबल की अध्यक्ष मेघना बजोरिया, नार्थ ज़ोन को-ऑर्डिनेटर गरिमा सिंघल, ट्रिपकोर्डिनेटर ज्योति बरेलिया, ब्रांड एम्बेसडर नेहा गारोडिया के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। साथ ही महिला उद्यमी, प्रोफेशनल्स, शिक्षिकाएं, गृहणियां औरसामुदायिक नेताओं ने उपस्थिति दर्ज़ करवाई। पहले विशेष सत्र के बाद इंडस्ट्रियल विज़िट पर जाएंगी महिलाएं – जयपुर अध्याय के इस पहले सत्र के बाद 29 अक्टूबर को सभी सदस्याएं ब्यावर स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के इंडस्ट्रियल विज़िट पर जाएंगी, जहां वे उद्योगसंचालन, बैलेंस शीट विश्लेषण और कॉर्पोरेट प्रबंधन की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करेंगी। मिलेनियम मैम्स ने कोलकाता से आगे बढ़ते हुए बेंगलुरु, मुंबई और 21 भारतीय राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, साथ ही अब यह 20 से अधिक देशों तक पहुंच चुका है। वर्ष 2019 में धानुका के नेतृत्व में 29 महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल ओमाहा में आयोजित बर्कशायर हैथवे एजीएम (विश्व के सबसे बड़े निवेशकों के सम्मेलन) में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाला सबसे बड़ा महिला निवेशक समूह बना। 1993 में कोलकाता में विष्णु धानुका और संजय भुवानिया द्वारा स्थापित यह गैर-लाभकारी संस्था पिछले तीन दशकों से महिलाओं को वित्तीय शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बना रही है। अबतक 10,000 से अधिक महिलाओं को इस संस्था ने प्रशिक्षित किया है। इसके पाठ्यक्रम में व्यापार समाचार पत्रों और बैलेंस शीट्स का अध्ययन, वैश्विक आर्थिक प्रवृत्तियों का विश्लेषण, वार्षिक आम सभाओं में भागीदारी और प्रमुख उद्योगों के शैक्षणिक भ्रमण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *