जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन परिसर में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुरूप विधिवित रूप से पूजा अर्चना कर पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से आरएमएससीएल एवं राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के कार्यों के सम्पादन में और सुगमता आएगी। अधिकारियों एवं कार्मिकों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी प्रमुख संस्थाएं एक ही स्थान पर आ जाएंगी। इससे कार्यकुशलता में वृद्धि होने के साथ ही समय की बचत होगी। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सा कार्यों हेतु प्रशासनिक भवनों एवं अस्पतालों के आधारभूत सुदृढ़ीकरण पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में इस भवन का भी निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस भवन में आरएमएससीएल एवं राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का कार्यालय संचालित होगा। कुल क्षेत्र 5 हजार 783 स्क्वायर वर्ग मीटर वाले इस भवन निर्माण के लिए 1 हजार 772 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक श्री पुखराज सेन ने बताया कि इस भवन के बेसमेन्ट का कुल क्षेत्र 1 हजार 783.35 वर्गमीटर है, जिसमें 45 कार, 50 दोपहिया वाहन पार्क करने की सुविधा है। भूतल और प्रथम तल पर आरएमएससीएल एवं द्वितीय तल पर राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का कार्यालय संचालित होगा। कार्यक्रम में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान, निदेशक आईईसी श्री शाहीन अली खान, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. टी. शुभमंगला, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जयपुर: चिकित्सा मंत्री ने आरएमएससीएल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
ram


